होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते लगातार संदिग्ध मरीजों के जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं, तो वहीं इटारसी में कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए 9 सैंपल राजधानी भोपाल में भेजे गए थे, जो रिजेक्ट हो गये हैं. अब इन सैंपल्स को दोबारा एकत्र कर जांच के लिए भेजा जाएगा.
9 सैंपल हुए रिजेक्ट
पिछले दिनों भी जिले से 8 सैंपल्स रिजेक्ट किए गए थे, जिनमें से चार लोगों ही दोबारा सैंपल देने आये थे, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 571 सैंपल एकत्र किये जा चुके हैं, जिसमें से 513 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 472 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. वहीं भेजे गए 9 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं, जिन्हें फिर से भेजा जाएगा.
चारों की आई थी निगेटिव रिपोर्ट
जिन चार लोगों ने दोबारा जांच के लिए सैंपल दिए थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर जाकर अब तक कुल 82 हजार 882 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, जबकि अब तक कुल 33 हजार 567 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
प्रशासन लगातार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है, लॉकडाउन का पालन करने सहित सोशन डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है.