होशंगाबाद। इटारसी से 25 किलोमीटर दूर स्थिति तिलक सिंदूर मेला भी कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गया. तीन दिवसीय मेले को शासन की एडवाइजरी के बाद स्थगित कर दिया हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शिवरात्रि पर तिलक सिंदूर में लगने वाले मेले के आयोजन को निरस्त दिया है.
- एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे है मेले में
एसडीएम एमएस रघुवंशी ने बताया कि मेले में दूरदराज से करीब एक लाख लोग दर्शन करने यहां पहुंचते है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल जिले भर में लगने वाले मेलों को स्थगित कर दिया है. उल्लेखनीय है यहां पहली बार भक्त भोलेनाथ के दर्शन नहीं कर सकेंगे.
- बढते संक्रमण को लेकर उठाये कदम
प्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले के बाद पूरे प्रदेश में मेले और अन्य आयोजनों पर प्रशासन ने सख्ती से रोक लगा दी है. आगामी आदेश के बाद ही इन आयोजन को किया जाएगा.
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, कलेक्टर ने सतर्कता बरतने की अपील
- महाराष्ट्र और अन्य जिलों से आते भक्त
तिलक सिंदूर मेले में महाराष्ट्र के अलावा कई जिलों के भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते है. सबसे अधिक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से भक्त यहां आते है. इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर ने भक्त और भगवान के बीच दूरी बना दी है.