होशंगाबाद। जिला युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा कुछ दिन पहले महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन में सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया गया था. वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवक कांग्रेस अध्यक्ष समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था. घटना के दो दिन बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं पर द्वेषपूर्ण और भारतीय जनता पार्टी के विधायक के दबाव के चलते धारा 353 के तहत दर्ज कराने की बात कही गई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसे न्याय प्रणाली के खिलाफ बताया और मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है.
कांग्रेसियों ने अनुचित कार्रवाई के खिलाफ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
होशंगाबाद जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. कुछ दिन पहले सरकार के विरोध में किये गये प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करा था जिसे लेकर ये ज्ञापन सौंपा गया.
होशंगाबाद। जिला युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा कुछ दिन पहले महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन में सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया गया था. वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवक कांग्रेस अध्यक्ष समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था. घटना के दो दिन बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं पर द्वेषपूर्ण और भारतीय जनता पार्टी के विधायक के दबाव के चलते धारा 353 के तहत दर्ज कराने की बात कही गई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसे न्याय प्रणाली के खिलाफ बताया और मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है.