होशंगाबाद। देश में लगातार बढ़ रहे महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार और बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी हमलावर हो गई है, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को सिवनी मालवा कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय मौन सत्याग्रह किया.
कांग्रेस का कहना है कि यूपी सरकार ने इस वारदात के संबध में जो निंदनीय कार्रवाई की उसके खिलाफ और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मौन सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन गांधी चौक पर किया गया है.
कांग्रेस ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हाथरस की बेटी के साथ जो बर्बरता हुई, उससे ज्यादा गंभीर आरोप वहां की पुलिस-प्रशासन पर लगा है, पीड़िता के परिवार की सहमति के बिना ही आधी रात को अंतिम संस्कार कर दिया गया, जो घोर निंदनीय है. साथ ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित वरिष्ठ नेता, पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने हाथरस जा रहे थे, और उत्तर प्रदेश की सीमा पर ही प्रशासन ने उन्हें रोकते हुए, राहुल गांधी के साथ शामिल प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को गिरफ्तार किया और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया.
ऐसे में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है, और उन्हें न्याय दिलाने के लिए धमतरी में मौन-सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील खत्री,रणधीर रघुवंशी, प्रदीप मालवीय, विकास पाठक, प्रमोद नागेश्वर, अभिषेक रघुवंशी, पृथ्वीराज रघुवंशी, प्रवीण रघुवंशी, शशि साहू, रामबाबू बैरागी, अजय नागेश्वर, महेश सूर्यवंशी, सतीश मोदी, उत्तम तंवर, उपस्थित रहे.