होशंगाबाद। जिला प्रशासन ने जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने के दो मंजिला कामर्शियल कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई की. यह कॉम्प्लेक्स सरकारी जमीन पर अवैध रुप से बनाया गया था. यह कॉम्प्लेक्स इटारसी के एमपीईबी ऑफिस के पास मेन रोड बना थाय. इस कार्रवाई के लिये जिले भर से पुलिस फोर्स के 80 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके. एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये जाने के बाद तहसीलदार न्यायालय और सिविल कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है.
दो मंजिला बिल्डिंग तोड़ी
भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहें अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जिले के इटारसी शहर के नेशनल हाईवे पर स्थित 2500 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई शराब की दुकान को जेसीबी से तोड़ा जा रहा. जिस जमीन पर अतिक्रमण से मुक्य कराया गया है उसकी कीमत लगभग एक करोड़ 12 लाख रुपए कीमत आंकी गई है.