होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग रजनीश श्रीवास्तव ने रविवार 23 अगस्त को इटारसी के तवा डैम का दौरा किया. कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तवा डैम के जलस्तर पर सतत निगरानी करें. साथ ही बरगी, बारना एवं तवा बांध से पानी छोड़े जाने की पूर्व सूचना समय पर संभाग के तीनों जिले में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दी जाए.
उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कलेक्टर और सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम सतत संपर्क में रहें. समन्वय स्थापित कर तवा बांध से पानी छोड़ा जाए, ताकि नर्मदा नदी का जलस्तर नियंत्रित रहे. इस दौरान कमिश्नर ने तवा डैम का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकार व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये.
कमिश्नर के अचानक दौरे को लेकर तवा डैम के अधिकारी व कर्मचारी अधिक व्यस्त दिखे. कमिश्नर के दौरे के समय तवा परियोजना के अधीक्षण यंत्री जल संसाधन एसके सक्सेना, एसडीएम इटारसी सतीश राय, तवा परियोजना सहायक यंत्री आईडी कुमरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.