होशंगाबाद। इटारसी में कलेक्टर ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में कई तरह की खामियां मिलीं, मेल वॉर्ड में बाथरूम के टूटे दरवाजे, फर्श पर गंदगी और बेड पर बिछे गंदे चादरों को देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि इटारसी के इस अस्पताल में अभी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है. अस्पताल में अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने मौजूद डॉक्टरों को वॉर्ड बाय और नर्स का चार दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर बात कर उन्हें बेहतर इलाज और मदद का आश्वासन दिया. अस्पताल प्रबंधन को कलेक्टर ने नियमित काम करने के निर्देश दिए, साथ ही व्यवस्थित काम न होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.