ETV Bharat / state

अस्पताल में साफ-सफाई न मिलने पर भड़के कलेक्टर , स्टाफ का चार दिन का वेतन काटा

होशांगाबाद इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कलेक्टर ने दौरा किया. इस दौरे पर उन्हे अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं जिन्हें जल्द ही सुधारने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 1:28 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में कलेक्टर ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में कई तरह की खामियां मिलीं, मेल वॉर्ड में बाथरूम के टूटे दरवाजे, फर्श पर गंदगी और बेड पर बिछे गंदे चादरों को देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की.

कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि इटारसी के इस अस्पताल में अभी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है. अस्पताल में अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने मौजूद डॉक्टरों को वॉर्ड बाय और नर्स का चार दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर बात कर उन्हें बेहतर इलाज और मदद का आश्वासन दिया. अस्पताल प्रबंधन को कलेक्टर ने नियमित काम करने के निर्देश दिए, साथ ही व्यवस्थित काम न होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

होशंगाबाद। इटारसी में कलेक्टर ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में कई तरह की खामियां मिलीं, मेल वॉर्ड में बाथरूम के टूटे दरवाजे, फर्श पर गंदगी और बेड पर बिछे गंदे चादरों को देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की.

कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि इटारसी के इस अस्पताल में अभी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है. अस्पताल में अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ने मौजूद डॉक्टरों को वॉर्ड बाय और नर्स का चार दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर बात कर उन्हें बेहतर इलाज और मदद का आश्वासन दिया. अस्पताल प्रबंधन को कलेक्टर ने नियमित काम करने के निर्देश दिए, साथ ही व्यवस्थित काम न होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

Intro:होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि इटारसी के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में अभी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। अस्पताल में मरीजों को अच्छा इलाज मिले, लेकिन उससे अधिक साफ- सफाई की जरूरत है।।

Body:कलेक्टर ने मेल वार्ड में बाथरूम के टूटे दरवाजे, फर्श पर गंदगी और बेड पर बिछे गंदे चादरों को देख नाराज हुए। उन्होंने कहा कि अस्पताल को अच्छा बनाने के लिए हम जुटे हैं, आप लोग साफ- सफाई तक ठीक से नहीं करवा पा रहे हैं। मरीजों के गंदे चादर तक नहीं बदले गए हैं। बाथरूम का दरवाजा टूटा है। मरीज और उसके परिजन कैसा उपयोग कर पाएंगे? उन्होंने मौजूद डॉक्टरों से वार्ड बाय और नर्स का चार दिन वेतन काटने के निर्देश दिए।
Conclusion:
कलेक्टर ने मेहरागांव के मरीज ईश्वर पटेल, गोंची गांव के लखनलाल समेत कुछ मरीजों से इलाज को लेकर चर्चा की। मरीज ईश्वर पटेल को पेट में सूजन है। पिछले 15 दिन से भर्ती है। डॉक्टरों ने बताया कि पेट के डाक्टर नहीं है। हमने होशंगाबाद रैफर करने को कहा, लेकिन मरीज वहां जाने को तैयार नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर करे, वहां अच्छा इलाज मिल जाएगा। उन्होंने मरीज के परिजनों से कहा कि भोपाल में बेहतर इलाज के लिए वे उनकी मदद कर देंगे।
बाईट कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.