होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में शनिवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. वहीं बारिश के चलते शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. सभी निचली बस्तियों में पानी भर जाने के चलते कई परिवारों को नगर पालिका के द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह अन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे.
बाढ़ की जानकारी लगते ही होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एमएल छारी सिवनी मालवा पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही कंदेली नदी के किनारों पर रह रहे परिवारों से चर्चा कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की समझाइश भी दी हैं. कलेक्टर ने बाढ़ आने के चलते विस्थापित किये गए परिवारों से चर्चा कर उन्हें कुछ दिन तक सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा.
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिलों में बाढ़ से बन रहे हालात से निपटने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि सभी गांव कोटवारों और सचिवों को सचेत रहने के लिए निर्देशित करें. हर पल की जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थित न बने. जरुरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाए और उनकी खाने-पीने रहने की व्यवस्था की जाए.