होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सिवनी मालवा तहसील के कई गांवों के स्कूल, आंगनबाड़ी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दिए. उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा भी की, लेकिन पूरे दौरे में कलेक्टर के साथ आये जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य मोबाइल पर ही व्यस्त रहे.
जब कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे, तब भी जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य मोबाइल पर ही लगे हुए थे. जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य ही जब इतने बेपरवाह हैं, तो उनके अधीनस्थ शिक्षक कितने लापरवाह होंगे और शासकीय स्कूलों की क्या स्थिति होगी, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
पूरे दौरे मैं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह काफी एक्टिव मोड में नजर आए. दौरे के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र में चल रही योजनाओं का निरीक्षण करने आए थे. ऐसे दौरे पूरे जिले में लगातार होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के जो भी जायज काम हैं वो किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी काम में रुकावट डालेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.