होशंगाबाद। जिले में कलेक्टर और एसडीएम के बीच विवाद सामने आया है. जिसमें दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये हैं. एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने कलेक्टर पर जिला कार्यालय में बंधक बनाकर मोबाइल छीनने के संगीन आरोप लगाये हैं. फिलहाल एसडीएम को प्रभार मुक्त कर कलेक्ट्रेट कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.
क्यों हुआ विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला रेत के अवैध स्टॉक का है. जिसके तार पूर्व विधायक के बेटे से जुड़ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एसडीएम इस स्टॉक पर कार्रवाई करने जा रहे थे. जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को कार्रवाई करने से रोके जाने की बात सामने आई है. वहीं एसडीएम पर ऑफिसर्स क्लब की फाइल कोर्ट में पेश नहीं करने के आरोप लग रहे हैं.
मामले में कई बातें चर्चा में हैं
एसडीएम के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें देर रात कलेक्ट्रेट से फोन करके बुलाया गया था. जहां कलेक्टर ने उनके साथ अभद्रता की और सरकारी गाड़ी की चाबी छीनी. साथ ही एफआईआर की धमकी भी दी और 3 घंटे तक बंधक बनाये रखा.
वहीं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि एसडीएम के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें आ रही थीं. इसके अलावा उन्होंने एसडीएम पर सरकारी आदेश की अनदेखी कर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. फिलहाल विवाद भोपाल मुख्यालय पहुंच गया है. मामले में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव का कहना है कि वे अपना पक्ष पत्र के माध्यम से सीनियर अधिकारियों के सामने रखेंगे. जबकि कलेक्टर ने उनके ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.