ETV Bharat / state

CM Rally Narmadapuram: शिवराज ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना, इस कहानी के माध्यम से कसा करारा तंज - कहानी के माध्यम से साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम पहुंचे. यहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ.सीता शरण शर्मा के साथ रोड शो किया. सीएम ने भाजपा कार्यालय के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न मार्गों से होते हुए रोड शो किया. मुख्यमंत्री रोड शो करते हुए सेठानी घाट पहुंचे यहां पर मंच से जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. CM Rally Narmadapuram

CM Rally Narmadapuram
शिवराज ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 11:52 AM IST

शिवराज ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा "अखिलेश चिल्ला रहे हैं कि मेरी सीट तो कमलनाथ कह रहे है कि काय की सीट, काय का इंडी गठबंधन. सीएम ने कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बार नर्मदा जी में बाढ़ आई. गांव में एक मंदिर था, जहां पर एक पुजारी बह गए. पुजारी ने पटिया पर बैठकर एक पेड़ पकड़ लिया और उस पर चढ़ गए. दूसरे दिन जब सवेरा हुआ तो उत्साह से नौजवान नाव लेकर वहां पर पहुंचे. नौजवानों ने कहा कि उन्हें बचाने के लिए कोशिश कर लेते हैं." CM Rally Narmadapuram

सीएम ने सुनाई कहानी : सीएम ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा "वहां जब नाव पहुंची तो सब चकित रह गए. एक ही पेड़ पर पंडित चिपके हैं, एक सांप भी लिपटा था, एक बंदर भी बैठा था, चींटी भी वहां पर बहुत सारी थीं. ना तो सांप वहां फुंफकार मार रहा था. ना न आदमी वहां किसी को मार रहा था, ना बंदर काट रहा था, सब डाल पर चिपके हुए थे, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी था. मोदी जी के समर्थन की बाढ़ आई तो सब के सब इंडी गाठबंधन में कांग्रेस, सपा, आप एक ही पेड़ पर चढ़ गए. पीएम मोदी ही जनता का भला करेंगे. इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाना है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने जनहितैषी योजनाएं बंद की : मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा "डॉ. सीताशरण शर्मा अनुभव की भट्टी में पके हैं. संस्कारी और शालीन कार्यकर्ता हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं. इसीलिए उनको भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस ने सवा साल में एक पत्थर तक नहीं लगाया. नर्मदापुरम में कोई नई योजना नहीं बनाई. जबकि भारतीय जनता पार्टी की योजनाएं कन्या विवाह, संबल, तीर्थ दर्शन हो जितनी योजनाएं थीं, उनको ताला डालकर बैठ गए थे."

शिवराज ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा "अखिलेश चिल्ला रहे हैं कि मेरी सीट तो कमलनाथ कह रहे है कि काय की सीट, काय का इंडी गठबंधन. सीएम ने कहानी सुनाते हुए कहा कि एक बार नर्मदा जी में बाढ़ आई. गांव में एक मंदिर था, जहां पर एक पुजारी बह गए. पुजारी ने पटिया पर बैठकर एक पेड़ पकड़ लिया और उस पर चढ़ गए. दूसरे दिन जब सवेरा हुआ तो उत्साह से नौजवान नाव लेकर वहां पर पहुंचे. नौजवानों ने कहा कि उन्हें बचाने के लिए कोशिश कर लेते हैं." CM Rally Narmadapuram

सीएम ने सुनाई कहानी : सीएम ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा "वहां जब नाव पहुंची तो सब चकित रह गए. एक ही पेड़ पर पंडित चिपके हैं, एक सांप भी लिपटा था, एक बंदर भी बैठा था, चींटी भी वहां पर बहुत सारी थीं. ना तो सांप वहां फुंफकार मार रहा था. ना न आदमी वहां किसी को मार रहा था, ना बंदर काट रहा था, सब डाल पर चिपके हुए थे, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी था. मोदी जी के समर्थन की बाढ़ आई तो सब के सब इंडी गाठबंधन में कांग्रेस, सपा, आप एक ही पेड़ पर चढ़ गए. पीएम मोदी ही जनता का भला करेंगे. इसलिए डबल इंजन की सरकार बनाना है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने जनहितैषी योजनाएं बंद की : मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा "डॉ. सीताशरण शर्मा अनुभव की भट्टी में पके हैं. संस्कारी और शालीन कार्यकर्ता हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं. इसीलिए उनको भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस ने सवा साल में एक पत्थर तक नहीं लगाया. नर्मदापुरम में कोई नई योजना नहीं बनाई. जबकि भारतीय जनता पार्टी की योजनाएं कन्या विवाह, संबल, तीर्थ दर्शन हो जितनी योजनाएं थीं, उनको ताला डालकर बैठ गए थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.