होशंगाबाद। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी वर्ग के लिए सौगातों का पिटारा खोला. सीएम ने छिंदवाड़ा में आयोजित आदिवासी कार्यक्रम में सीएम ने कई सौगातों का ऐलान किया. वहीं मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर आदिवासी वोट बैंक को लेकर सियासत करने का आरोप लगाया है.
होशंगाबाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री पीसी ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोंडी भाषा की लिपि अलग है, उस भाषा को जिंदा रखने के लिए कई तरह के काम किए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि स्कूलों में पहली से आठवीं तक गोंडी भाषा को पढ़ाया जाएगा. जो कि अब लुप्त होने की कगार पर है. आदिवासियों के तीर्थ दर्शन, शिक्षा, कॉलेज-हॉस्टल की सुविधाओं के बारे में बताया. मंत्री ने उत्सव का आनंद लेते हुए मजीरा बजाया.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि आदिवासियों के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा है. आदिवासियों की सुरक्षा और समृद्धि के मुद्दे पर सरकार असफल हुई है. उन्होंने कहा कि अब वह दिन हवा हो गए, बहला, फुसलाकर आदिवासी समाज का वोट पा जाते थे, अब आदिवासी युवाओं और उनके परिजनों में जागृति और चेतना आ गई है.
बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस का कहना है कि हमारी सरकार आदिवासियों की हितैषी सरकार है. उन्होंने कहा कि पहले भी आदिवासियों के हित में कदम उठाए हैं. लगातार उसके हित में काम कर रही है, इसको राजनीति या उपचुनाव से जोड़ना गलत होगा.