ETV Bharat / state

सीएम चौहान का परिवार के साथ पचमढ़ी में निजी दौरा, बरगद का पेड़ लगाया - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरगद का पेड़ लगाया

बुधवार देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे. उनके साथ उनका परिवार भी पचमढ़ी पहुंचा. शिवराज सिंह चौहान का यह निजी दौरा होने के चलते इस दौरे की जानकारी किसी को आधिकारिक तौर पर नहीं है.

CM Chouhan planted sapling
सीएम चौहान ने लगाया पौधा
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:51 PM IST

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में गुरुवार को बरगद और आम का पौधा लगाया. पौधरोपण के समय उनकी पत्नी साधना सिंह और उनके दोनों बेटे मौजूद रहे. शिवराज ने इस दौरान उनके द्वारा 5 वर्ष पूर्व लगाएं आम के पेड़ का भी अवलोकन किया. सीएम ने आम के पेड़ को फल देने वाली अवस्था में देख खुशी जताई. सीएम शिवराज सिंह ने पचमढ़ी के बड़कछार में वट वृक्ष के दर्शन किए. सीएम ने बरा बरसात की पूजा का जिक्र कर ट्वीट में कहा कि 'बड़कछार के दर्शन कर उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है.'

  • पचमढ़ी में आज वट सावित्री व्रत के शुभ दिन पर बरगद का पौधा लगाया। विशाल एवं दीर्घजीवी होने के कारण वट वृक्ष की पूजा लम्बी आयु की कामना के लिए की जाती है।

    आज बहनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिये वट सावित्री की पूजा की, इस अवसर पर मैं सभी बहनों को बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/KQMW5pmfgP

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सीए शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'मेहनत का फल शायद इसे ही कहते हैं', उन्होंने लिखा 'मेरे द्वारा 16 अगस्त 2016 को लगाए गए आम के पेड़ में फल आ गए है. आप भी जब पौधा लगाएंगे उसकी देखभाल करेंगे और जब वह पेड़ बड़ा होकर आपको फल देगा, तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, कि मुझसे ज्यादा आनंद की अनुभूति आपको नहीं होगी.

ये कैसी व्यवस्था! मौत के 2 महीने बाद आ रहे हैं corona patients को भर्ती कराने के फोन, परिजन परेशान

शिवराज सिंह चौहान दूसरे ट्वीट करते हुए कहा 'आज बरा बरसात की पूजा के शुभ दिन पर मुझे पचमढ़ी के बड़कछार के प्रसिद्ध वटवृक्ष के दर्शन और उसकी छाया में समय व्यतीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मान्यता है कि इसकी विशाल जटाएं दीवार बनकर नागरिकों की सुरक्षा कर रही है. यह सब और मंगलकारी दीवार सदैव ऐसे ही खड़ी रहे यही शुभकामना.

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में गुरुवार को बरगद और आम का पौधा लगाया. पौधरोपण के समय उनकी पत्नी साधना सिंह और उनके दोनों बेटे मौजूद रहे. शिवराज ने इस दौरान उनके द्वारा 5 वर्ष पूर्व लगाएं आम के पेड़ का भी अवलोकन किया. सीएम ने आम के पेड़ को फल देने वाली अवस्था में देख खुशी जताई. सीएम शिवराज सिंह ने पचमढ़ी के बड़कछार में वट वृक्ष के दर्शन किए. सीएम ने बरा बरसात की पूजा का जिक्र कर ट्वीट में कहा कि 'बड़कछार के दर्शन कर उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है.'

  • पचमढ़ी में आज वट सावित्री व्रत के शुभ दिन पर बरगद का पौधा लगाया। विशाल एवं दीर्घजीवी होने के कारण वट वृक्ष की पूजा लम्बी आयु की कामना के लिए की जाती है।

    आज बहनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिये वट सावित्री की पूजा की, इस अवसर पर मैं सभी बहनों को बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/KQMW5pmfgP

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सीए शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'मेहनत का फल शायद इसे ही कहते हैं', उन्होंने लिखा 'मेरे द्वारा 16 अगस्त 2016 को लगाए गए आम के पेड़ में फल आ गए है. आप भी जब पौधा लगाएंगे उसकी देखभाल करेंगे और जब वह पेड़ बड़ा होकर आपको फल देगा, तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, कि मुझसे ज्यादा आनंद की अनुभूति आपको नहीं होगी.

ये कैसी व्यवस्था! मौत के 2 महीने बाद आ रहे हैं corona patients को भर्ती कराने के फोन, परिजन परेशान

शिवराज सिंह चौहान दूसरे ट्वीट करते हुए कहा 'आज बरा बरसात की पूजा के शुभ दिन पर मुझे पचमढ़ी के बड़कछार के प्रसिद्ध वटवृक्ष के दर्शन और उसकी छाया में समय व्यतीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मान्यता है कि इसकी विशाल जटाएं दीवार बनकर नागरिकों की सुरक्षा कर रही है. यह सब और मंगलकारी दीवार सदैव ऐसे ही खड़ी रहे यही शुभकामना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.