नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज नर्मदापुरम के दौरे पर थे. उन्होंने इटारसी में आम सभा को संबोधित करते हुए खुले मंच से प्रदेश के गुंडे बदमाशों को दो टूक में चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा कि गरीबों का हक छीना या बेटी पर गलत नजर डाली तो ऐसे गुंडे बदमाशों को बुलडोजर चलाकर बर्बाद कर दिया जाएगा. (Shivraj Singh Chouhan addressed roadshow)
प्रदेश के गुंडों को सीएम शिवराज की चेतावनी: शाम करीब 5:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव में जिताने की अपील भी की है. इस अवसर पर सांसद उदय प्रताप सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. (Shivraj Singh Chouhan said Bulldozers will run on criminals)
सीएम शिवराज से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पिया: इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास चाय की चुस्की भी ली. चाय पीने का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो में नर्मदापुरम नरसिंहपुर के सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल भी सीएम के साथ मौजूद रहे.