होशंगाबाद। इटारसी पुलिस ने एक हत्यारे पति का भंडाफोड़ किया है, जिसने अपनी पत्नी को नर्मदा नदी में धक्का देने के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामलें कि जांच के बाद पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि उसके पति ने ही उसे पानी में धक्का दे दिया था, जिससे नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी. घटना 16 अगस्त की बताई जा रही है, पुलिस ने 13 सितंबर को मामला दर्ज किया था.
वहीं पुलिस ने आरोपी के चाचा-चाची को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, अभी पति सहित दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.