होशंगाबाद। कोरोना की मार झेल रहे कर्मकांड करने वाले ब्राम्हणों ने एसडीएम की जनसुनवाई में नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, तहसीलदार निधि चौकसे को आवेदन सौंपा है. सेठानी घाट पर बैठने वाले पंडितों ने कर्मकांड करने के लिए समुचित जगह की मांग की है.
ब्राम्हणों ने कहा कि, घाट के सौंदर्यीकरण के नाम पर ब्राह्मणों को गंदगी भरे स्थान पर जगह दी जाती है, जो कि ठीक नहीं है और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ब्राह्मणों के मुताबिक नगरपालिका ने भी उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि घाट पर लगी दुकानों को नहीं हटाया जाता, सिर्फ कर्मकांडी ब्राम्हणों को ही हटाया जाता है.