होशंगाबाद। बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने तीन तलाक बिल राज्यसभा में भी पास होने को बीजेपी की बड़ी जीत के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं की बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि तीन तलाक कानून को सिर्फ मुस्लिम समाज से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. तीन तलाक की यह परंपरा एक कुरीति है जिसे दूर किया गया. जो की महिलाओं के हित में सराहनीय है.
बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि तीन तलाक का यह बिल काफी समय से बहुप्रतीक्षित था. इसके पास होने के बाद पूरे देश के साथ-साथ मुस्लिम समाज की महिलाओं में भी काफी खुशी देखने को मिली है. तीन तलाक की परम्परा इस्लाम और मुस्लिम समाज के लिए कुरीति है. इस बिल के द्वारा तीन तलाक जैसी कुरीति को दूर किया गया.
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि राज्यसभा के दूसरे दल के लोग भी यह चाहते थे कि तीन तलाक जैसी कुरीति वाला नियम समाप्त होना चाहिए. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस हर अच्छी बात का विरोध करती है और वोट की राजनीति से जोड़कर देखती है. मुस्लिम समाज को भी वोट की राजनीति से जोड़कर रखा.