होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. बीजेपी ने माफिया विरोधी अभियान के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ना के विरोध में प्रदर्शन किया गया है साथ ही राजगढ़ में हुए घटनाक्रम पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, जिसको लेकर धरना स्थल पीपल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झूमा-झटकी भी देखने को मिली, जो कि कलेक्ट्रेट गेट खोलने की मांग कर रहे थे.
इस दौरान बीजेपी ने राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी को ज्ञापन भी सौंपा. पूर्व विधायक सीता शर्मा ने कहा कि माफिया कई सालों से गुंडाराज चला रहे हैं, लेकिन बीजेपी शासनकाल में यह नियंत्रण में था. बदले की भावना से बीजेपी समर्थित लोगों को गुंडा माफिया के घर कांग्रेस प्रताड़ित कर रही है. साथ ही वास्तविक माफियाओं का कांग्रेस साथ दे रही है.
बीजेपी भी बना रही माफियाओं की सूची
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा कि बीजेपी भी माफियाओं की एक अलग सूची बना रही है. माफियाओं की सूची को संगठन में देकर विधानसभा में उठाने की बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के माध्यम से वास्तविक माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.
पूर्व मंत्री बद्रीलाल का बयान चिंता का विषय
विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने पूर्व मंत्री बद्रीलाल के बयान को चिंताजनक बताया और राजनीति में शब्दों की मर्यादा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जो कि राजनीति के लिए चिंता का विषय है. इस तरह के शब्दों का प्रयोग राजनीति में नहीं किया जाना चाहिए.