ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा में पचमढ़ी से रवाना हुए कोटा के बीजेपी पार्षद, कोटा दक्षिण नगर निगम महापौर के चुनाव में लेगे हिस्सा

पचमढ़ी में शनिवार रात से आए कोट के पार्षदों को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को पचमढ़ी से राजस्थान की ओर रवाना कर दिया गया, जहां वो कोटा दक्षिण नगर निगम महापौर के चुनाव में हिस्सा लेगें.

councilors of Kota were sent from Pachmarhi to Rajasthan
कोटा के लिए रवाना हुए बीजेपी पार्षद
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 1:04 AM IST

होशंगाबाद। पचमढ़ी में शनिवार रात से आए कोट के पार्षदों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. उनके आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल बेहद सख्त पहरा रहा. रविवार को पार्षद कड़ी सुरक्षा के बीच पचमढ़ी के टूरिस्ट प्वाइंट देखने के लिए निकले, उसके बाद उन्हें सोमवार को पचमढ़ी से राजस्थान की ओर रवाना कर दिया गया.

councilors of Kota were sent from Pachmarhi to Rajasthan
कोटा के लिए रवाना हुए बीजेपी पार्षद

शनिवार रात से सभी पार्षद डेरा जमाए हुए थे, बीजेपी सभी पार्षदों को महापौर चुनाव के लिए मंगलवार तक कोटा पहुंचाना हैं. जिसके चलते सभी पार्षदों को बस सहित कारों के काफिले के साथ पुलिस अभिरक्षा में पचमढ़ी से भेजा गया. इस दौरान पचमढ़ी के टूरिस्ट पॉइंट पर भी पुलिस अभिरक्षा में घुमाया गया.

कुछ पार्षद परिवार सहित पहुंचे थे, इसी कारण कोशिश की गई कि कांग्रेस नेताओं को पार्षदों से किसी तरह से संपर्क ना हो. इस कारण होटल के लोकल स्टाफ को भी बाहर कर दिया गया था.

councilors of Kota were sent from Pachmarhi to Rajasthan
कोटा के लिए रवाना हुए बीजेपी पार्षद

क्यो आए कोटो के पार्षद पचमढ़ी

दरअसल, राजस्थान कोटा दक्षिण नगर निगम में बीजेपी कांग्रेस की बराबर की टक्कर है. यहां पर 80 वार्डों में चुनाव हुआ था, जिसमें भाजपा के 36 और कांग्रेस के 36 पार्षद जीते हैं. जबकि आठ अन्य पार्षद जीते हैं. ऐसे में भाजपा को डर सता रहा है कि कांग्रेस पार्षदों का खरीद-फरोख्त कर सकती है, जिसके चलते सभी पार्षदों को सीधा महापौर चुनाव के समय ही कोटा लाया जाए.

होशंगाबाद। पचमढ़ी में शनिवार रात से आए कोट के पार्षदों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. उनके आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल बेहद सख्त पहरा रहा. रविवार को पार्षद कड़ी सुरक्षा के बीच पचमढ़ी के टूरिस्ट प्वाइंट देखने के लिए निकले, उसके बाद उन्हें सोमवार को पचमढ़ी से राजस्थान की ओर रवाना कर दिया गया.

councilors of Kota were sent from Pachmarhi to Rajasthan
कोटा के लिए रवाना हुए बीजेपी पार्षद

शनिवार रात से सभी पार्षद डेरा जमाए हुए थे, बीजेपी सभी पार्षदों को महापौर चुनाव के लिए मंगलवार तक कोटा पहुंचाना हैं. जिसके चलते सभी पार्षदों को बस सहित कारों के काफिले के साथ पुलिस अभिरक्षा में पचमढ़ी से भेजा गया. इस दौरान पचमढ़ी के टूरिस्ट पॉइंट पर भी पुलिस अभिरक्षा में घुमाया गया.

कुछ पार्षद परिवार सहित पहुंचे थे, इसी कारण कोशिश की गई कि कांग्रेस नेताओं को पार्षदों से किसी तरह से संपर्क ना हो. इस कारण होटल के लोकल स्टाफ को भी बाहर कर दिया गया था.

councilors of Kota were sent from Pachmarhi to Rajasthan
कोटा के लिए रवाना हुए बीजेपी पार्षद

क्यो आए कोटो के पार्षद पचमढ़ी

दरअसल, राजस्थान कोटा दक्षिण नगर निगम में बीजेपी कांग्रेस की बराबर की टक्कर है. यहां पर 80 वार्डों में चुनाव हुआ था, जिसमें भाजपा के 36 और कांग्रेस के 36 पार्षद जीते हैं. जबकि आठ अन्य पार्षद जीते हैं. ऐसे में भाजपा को डर सता रहा है कि कांग्रेस पार्षदों का खरीद-फरोख्त कर सकती है, जिसके चलते सभी पार्षदों को सीधा महापौर चुनाव के समय ही कोटा लाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.