होशंगाबाद। किसानों ने शिवपुर में भारतीय किसान संघ ने क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने के विरोध में बैंक का घेराव किया. घेराव के दौरान भारतीय किसान संघ पदाधिकारी सूरजबली जाट ने प्रशासनिक अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि 'नौकर हो नौकर जैसे रहो' मालिक बनने की कोशिश मत करो. वरना अंजाम ठीक नहीं होगा. शिवपुर में 2019 की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने पर शिवपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का घेराव किया. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंकों के मैनेजर का किसान नेताओं ने विरोध किया.
क्षतिपूर्ति राशि की दी जाएं
किसान संघ पदाधिकारियों ने घेराव के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक में जमा पैसे प्रतिदिन जरुरत के हिसाब से नहीं दिया जाता है एवं खाद बीज के लेन देन की पासबुक किसानों को दी जाये. वहीं कृषि पंपों के लिए 12 घंटे बिजली दिन में दी जाएं. किसान नेता ने बताया कि क्षतिपूर्ति राशि जब तक किसानों के खातों में नहीं आते तब तक बिजली के बिलों एवं सभी प्रकार की वसूली रोकी जाए.
किसानों ने रखी ये मांगें
ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए नहरों में पानी की योजना बनाई जाए, टेल क्षेत्र तक के किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही रायगढ़, भिलाडिया एवं मल्काखेडी माइनर के टेल क्षेत्र में पानी जल्द पहुंचाया जाए. किसानों ने अपनी मांगों में यह भी कहा कि 20 फरवरी से समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी चालू की जाए. घेराव के बाद सभी समस्याओं के समाधान के लिए किसानों के द्वारा 7 दिन का समय दिया गया, एवं चेतावनी दी गई कि यदि समाधान नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पर किसान उग्र आन्दोलन करेगा.