ETV Bharat / state

इस अंदाज में मनाया किशोर दा 90वां जन्मदिन, रोड शो में गाए सदाबहार गाने - bharat gaekwad did road show

इटारसी के ऑटो, गायक और किशोर कुमार के फैन भरत गायकवाड़ ने किशोर दा के जन्मदिन पर रोड शो का खास आयोजन किया.

किशोर कुमार जन्मदिन
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:10 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में बॉलीबुड एवरग्रीन सिंगर किशोर कुमार का जन्मदिन मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी उनके प्रशंसक भरत गायकवाड़ ने रोड शो के दौरान उनके सदाबहार गाने गाकर जन्मदिन मनाया.

रोड शो कर मनाया किशोर दा का जन्मदिन


बता दें कि भरत गायकवाड़ पेशे से ऑटो चालक हैं. जिनकी आवाज हुबहू किशोर कुमार से मिलती है. वे 10 साल से लगातार किशोर कुमार का जन्मदिन इसी अंदाज में रोड शो कर और एक से बढ़कर एक गीत गाकर मनाते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है. उनके इस जुनून और गायकी को देखकर सभी लोग उनकी प्रशंसा करते है साथ ही रोड शो का हिस्सा बन जाते है.

होशंगाबाद। इटारसी में बॉलीबुड एवरग्रीन सिंगर किशोर कुमार का जन्मदिन मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी उनके प्रशंसक भरत गायकवाड़ ने रोड शो के दौरान उनके सदाबहार गाने गाकर जन्मदिन मनाया.

रोड शो कर मनाया किशोर दा का जन्मदिन


बता दें कि भरत गायकवाड़ पेशे से ऑटो चालक हैं. जिनकी आवाज हुबहू किशोर कुमार से मिलती है. वे 10 साल से लगातार किशोर कुमार का जन्मदिन इसी अंदाज में रोड शो कर और एक से बढ़कर एक गीत गाकर मनाते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है. उनके इस जुनून और गायकी को देखकर सभी लोग उनकी प्रशंसा करते है साथ ही रोड शो का हिस्सा बन जाते है.

Intro:होशंगाबाद। इटारसी में हरफनमौला स्व किशोर कुमार का जन्मदिन दिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान शहर के युवा गायक भरत गायकवाड़ ने रोड कर किशोर कुमार के गीत गाये।Body:
इटारसी। किशोर कुमार के जन्मदिन पर इटारसी के कलाकार भरत गायकवाड ने उनके गीतों को रोड शो के जरिए डाकर उनका जन्मदिन मनाया। 10 सालों से लगातार भरत गढवाल इसी अंदाज में किशोर कुमार के जन्मदिन पर रोड शो निकाल कर एक से बढ़कर एक गीत सड़कों पर गाते हैं । उनके जुनून को देखकर इटारसी के लोग भी उनके साथ हो लेते हैं हुबहू किशोर कुमार की आवाज में गाने वाले भरत गायकवाड पेशे से ऑटो चालक है लेकिन उनके गायकी के हुनर को लोगों द्वारा जमकर सराहना की जाती है।Conclusion:रोड शो कर किशोर द का जन्मदिन मनाया
होशंगाबाद जिले के इटारसी तहसील में रहने वाले भरत गायकवाड ने किशोर कुमार के जन्मदिन पर रोड शो कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.