होशंगाबाद। जिले में कोरोना के कहर के चलते बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मां नर्मदा नदी में स्नान करने पर पाबंदी लगा दी गई है, ऐसा इसलिए किया गया है. ताकि लोगों में कोरोना संक्रमण न फैल सके.
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए होशंगाबाद के सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट, सर्किट हाउस, पोस्ट ऑफिस घाट पर पुलिस की तैनाती रहेगी, एसडीएम फरहीन खान सभी घाटों पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं.
निर्देशों के अनुसार होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाली मां नर्मदा की नदी के सभी घाटों पर आज किसी भी प्रकार के कार्य एवं गतिविधियों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. बता दें कि कोरोना को देखते हुए सेठानी घाट, सर्किट हाउस, मंगलवारा घाट, होशंगाबाद अनुविभागीय अंतर्गत स्थित मां नर्मदा के सभी घाटों पर 26 मई 2021 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले स्नान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.