हरदा/ होशंगाबाद/डिंडौरी/ देवास: बकरीद का त्योहर पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में लोगों ने ईदगाह पर जाकर नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी.
हरदा में ईद
हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोंगों ने ईदगाह पर जाकर नमाज अदा की और देश में अमन चेन और शांति के लिए दुआ मांगी. शहर की अलग- अलग मस्जिदों में भी सुबह से नमाज अदा की गई. ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई. ईदगाह पर शहर की जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती रिजवान ने देश की खुशहाली और उन्नति के लिए दुआएं की. साथ ही से वतन की उन्नति के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी.
होशंगाबाद में ईद
सिवनी-मालवा में बकरीद की नमाज अदा की गई. लोग सुबह से ही एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते नजर आए. वहीं इदगाह में जगह नहीं मिलने के चलते नमाजियों ने बाहर नमाज पढ़ी. ईद के त्योहार पर कोई दिक्कत न हो, इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये. शहरकॉजी ने बकरीद के मौके पर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. वहीं सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इस दौरान बच्चों में भी ईद के त्योहार को लेकर खुशी दिखाई दी. नमाज़ खत्म होने के बाद सभी नमाज़ियों ने आलाधिकारियों से हाथ मिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी
डिंडौरी में ईद
ईद के खुशनुमा माहौल में भाईचारे और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ईद की नमाज अदा की. ईद उल अजहा की नमाज मुफ्ती जनाब निसार साहब मिस्बाही ने नमाज अदा करवाई. नमाज अदा करने के बाद मौजूद लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. नमाज अदा करने के बाद सदर जामा मस्जिद शेख शफीक ने सभी लोगों को मुबारकबाद दी. ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.
देवास में ईद
हाटपीपल्या में त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. ईद के मौके पर सभी मुस्लिम भाई शेरवानी चौक पर इकट्ठा हो कर जुलुस के रूप में ईदगाह पर पहुंचे. ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई और देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई. ईदगाह पर हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा के नेता हिंदू भाई ने भी ईदगाह पर पहुंच कर मुस्लिम भाई को ईद की बधाई दी.