ETV Bharat / state

31 मार्च तक कॉमन सर्विस सेंटर पर निःशुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड

आपके द्वार आयुष्मान योजना के तहत 31 मार्च तक कॉमन सर्विस सेंटर पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

Common Service Center
कॉमन सर्विस सेंटर
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 8:41 AM IST

होशंगाबाद। जिले में मार्च माह से आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उनके नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे. 'आपके द्वार आयुष्मान' में इस कार्य को अभियान के तौर पर लिया गया है.

कलेक्टर धनंजय सिंह ने 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं. कोई भी हितग्राही योजना के लाभ से वंचित ना रहे और ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए. साथ ही अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार भी करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले में बने 384560 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड

बता दें कि जिले में आयुष्मान भारत निरमायम योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर धनंजय सिंह के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक 384560 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा चुके हैं. जिले में मिशन मोड में सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने का कार्य तत्परता पूर्वक किया गया है.

होशंगाबाद। जिले में मार्च माह से आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उनके नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे. 'आपके द्वार आयुष्मान' में इस कार्य को अभियान के तौर पर लिया गया है.

कलेक्टर धनंजय सिंह ने 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं. कोई भी हितग्राही योजना के लाभ से वंचित ना रहे और ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा इस अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए. साथ ही अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार भी करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले में बने 384560 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड

बता दें कि जिले में आयुष्मान भारत निरमायम योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर धनंजय सिंह के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक 384560 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा चुके हैं. जिले में मिशन मोड में सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने का कार्य तत्परता पूर्वक किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.