ETV Bharat / state

कृषि मंत्री के काफिले के सामने आई आशा-ऊषा कार्यकर्ता, रखी ये मांग - आशा-ऊषा कार्यकर्ता की हड़ताल

होशंगाबाद में आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के काफिले को वाहन को रोक लिया. यूनियन की अध्यक्ष चंपा कीर, कृषि मंत्री और महासचिव बबीता चौरे वाहन के सामने आ गई.

asha-usha worker
आशा-ऊषा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:11 PM IST

होशंगाबाद। शहर में नियमितीकरण, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रही आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के काफिले को वाहन को रोक लिया. यूनियन की अध्यक्ष चंपा कीर, कृषि मंत्री और महासचिव बबीता चौरे वाहन के सामने आ गई. कृषि मंत्री फौरन वाहन से उतरकर आशाकार्यताओं के हड़ताल स्थल पहुंचे और उनकी मांगे सुनी.

कृषि मंत्री के काफिले के सामने आई आशा-ऊषा कार्यकर्ता

कृषि मंत्री ने कार्यकर्ताओं की सुनी मांगें

कृषि मंत्री ने मांगे सुनने के बाद आशा कार्यकर्ताताओं के पैरों पर झुककर हड़ताल खत्म करने और मांगे पूरी कराने में मदद का आश्वासन दिया है. लेकिन आशा कार्यकर्ता और सहयोगियों ने कहा कि सोमवार तक पहले आदेश दें, तभी हम हड़ताल खत्म करेंगे. करीब 10 मिनिट कृषि मंत्री कमल पटेल ने होशंगाबाद के पीपल चौक स्थित हड़ताल स्थल पर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. नियमितीकरण, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर 16 जून से आशा, ऊषा कार्यकर्ता एवं सहयोगी यूनियन प्रदेश व्यापी हड़ताल कर रहे हैं.

मंत्री के काफिले के सामने आई कार्यकर्ता

11वें दिन भी होशंगाबाद के पीपल चौक पर हड़ताल जारी रही. कृषि मंत्री कमल पटेल भी शनिवार को होशंगाबाद दौरे पर आएं. कलेक्टर ऑफिस से सर्किट हाउस की ओर कृषि मंत्री का कफिला निकल रहा था. पीपल चौक पर आशा कार्यकर्ता संंगठन की प्रदेश महासचिव बबीता चौरे और जिला अध्यक्ष चंपा कीर कृषि मंत्री के वाहन को सामने आकर रोक लिया. तभी कृषि मंत्री कमल पटेल वाहन से उतरे और आशा कार्यकताओं की मांगे सुनी.

होशंगाबाद। शहर में नियमितीकरण, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रही आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के काफिले को वाहन को रोक लिया. यूनियन की अध्यक्ष चंपा कीर, कृषि मंत्री और महासचिव बबीता चौरे वाहन के सामने आ गई. कृषि मंत्री फौरन वाहन से उतरकर आशाकार्यताओं के हड़ताल स्थल पहुंचे और उनकी मांगे सुनी.

कृषि मंत्री के काफिले के सामने आई आशा-ऊषा कार्यकर्ता

कृषि मंत्री ने कार्यकर्ताओं की सुनी मांगें

कृषि मंत्री ने मांगे सुनने के बाद आशा कार्यकर्ताताओं के पैरों पर झुककर हड़ताल खत्म करने और मांगे पूरी कराने में मदद का आश्वासन दिया है. लेकिन आशा कार्यकर्ता और सहयोगियों ने कहा कि सोमवार तक पहले आदेश दें, तभी हम हड़ताल खत्म करेंगे. करीब 10 मिनिट कृषि मंत्री कमल पटेल ने होशंगाबाद के पीपल चौक स्थित हड़ताल स्थल पर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. नियमितीकरण, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर 16 जून से आशा, ऊषा कार्यकर्ता एवं सहयोगी यूनियन प्रदेश व्यापी हड़ताल कर रहे हैं.

मंत्री के काफिले के सामने आई कार्यकर्ता

11वें दिन भी होशंगाबाद के पीपल चौक पर हड़ताल जारी रही. कृषि मंत्री कमल पटेल भी शनिवार को होशंगाबाद दौरे पर आएं. कलेक्टर ऑफिस से सर्किट हाउस की ओर कृषि मंत्री का कफिला निकल रहा था. पीपल चौक पर आशा कार्यकर्ता संंगठन की प्रदेश महासचिव बबीता चौरे और जिला अध्यक्ष चंपा कीर कृषि मंत्री के वाहन को सामने आकर रोक लिया. तभी कृषि मंत्री कमल पटेल वाहन से उतरे और आशा कार्यकताओं की मांगे सुनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.