होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख घोषित भी नहीं हुई है और नेताओं ने जनता को लुभाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा में, जब जिले के प्रभारी मंत्री और शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल सिवनी मालवा पहुंचे. कमल पटेल सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा से उनके गांव बघवाड़ा में मिलकर सिवनी मालवा की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में एक खेत में खड़ी मक्के की फसल देखकर कृषि मंत्री ने अपने काफिले को रोक लिया.
इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी गाड़ी से निकलकर खेत तक पहुंच गए. जहां उन्होंने मक्के की फसल का जायजा लिया. मक्के की फसल में कीट के प्रकोप को देखकर कृषि विभाग के अधिकारियों से इसकी जानकारी ली. जिसके बाद अधिकारियों को किसानों को इसके उपाय बताने के निर्देश भी दिए. साथ ही कृषि वैज्ञानिक दलों को खेतों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. कमल पटेल ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि खेतों का भ्रमण कर किसानों को समसामयिक सलाह दें.
शिवराज सरकार के कृषि मंत्री के लगातार किसानों से जमीनी तौर पर जुड़ने को लेकर क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है. किसानों को उम्मीद बंध गई है कि हमारे बीच के ही लोग अब सत्ता पर काबिज हैं. निरीक्षण के दौरान सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा, एसडीएम देवकीनंदन सिंह, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे.