होशंगाबाद। प्रत्येक रविवार को इटारसी में लगने वाले जैविक बाज़ार में उपसंचालक कृषि और इटारसी एसडीएम मदन रघुवंशी ने पहुंचकर किसानों से चर्चा कर जैविक खेती अपनाकर विषरहित उत्पाद का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया. कृषि उपसंचालक ने कहा कि जिले के जैविक खेती करने वाले किसानों का किसान उत्पादक समूह (एफ़पीओ) गठित कराकर किसानों को लाभांवित कराया जाएगा.
- कृषि उपसंचालक ने पहली बार किया अवलोकन
उपसंचालक कृषि ने कहा है कि जैविक खेती करने वाले किसानों का किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) बनाकर उनको लाभांवित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जैविक उत्पादों की मांग बढ़ी है, यह उत्पाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर साबित हुए हैं. कृषि उपसंचालक जितेन्द्र सिंह रविवार को यहां पहली लाइन इटारसी में लगे जैविक उत्पाद बाजार का अवलोकन करने आए थे. उन्होंने फिर से जैविक बाजार लगने की सराहना करते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया.
मिसाल : युवा आईटी इंजीनियर ने शुरू की जैविक खेती, बनीं युवाओं की रोल माॅडल
- प्रदेश अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने भी जैविक बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्राम सेवा समिति द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उनका बाजार में पहुंचने पर किसानों और बाजार के विषय में संयोजक हेमंत दुबे ने जानकारी दी.