होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते प्रतिदिन कमाकर अपना घर चलाने वालों की स्थिति खराब होती जा रही है. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा सहित पिपरिया सोहागपुर तहसील में हालात ये है की लॉकडाउन के चलते ऑटो चालक चिंता में डूबे हुए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के कारण सोमवार को भी इन्हें काम नहीं मिला. यहां घर बैठे कई ऑटो चालकों का कहना है कि वे लोग रोजाना कमाते हैं, तब उनके घर में दो वक्त की रोटी बनती है, ऐसे में इन दिनों लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें की ऑटो चालक प्रतिदिन 200 से 300 रूपये प्रतिदिन कमाकर अपना परिवार पालते हैं, पर कोरोना बीमारी के चलते अब प्रशासन ने ऑटो भी बंद करा दिए हैं, जिससे अब उनके घरों में आर्थिक संकट के हालत बन गए हैं, इन गरीबों कहना है कि यदि जल्द लॉकडाउन नहीं खुला तो कोरोना से मरें या ना मरें पर आर्थिक तंगी से जरुर मर जाएंगे.