होशंगाबाद। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, जिसके अंतर्गत सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें बंद है. लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें और बार भी आबकारी विभाग के द्वारा सील कर दिये गए थे, जिसके बाद भी शराबियों को शराब आसानी से मिल रही थी.
बता दें कि सिवनी मालवा शहर में बेवजह बाइक से घूमते हुए युवकों को पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली, इस दौरान उनके पास से दो शराब की बोतलें मिली, पुलिस के द्वारा उन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि शहर की शराब दुकान से उन्हें शराब मिली है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.