होशंगाबाद। नागदा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नदी का जलस्तर 964 से 965 पहुंच गया है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा डेंजर अलार्म बजाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. वहीं तवा डैम के बाद बरगी डैम के गेट खोलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर हाई लेवल पर पहुंच गया है.
तवा डैम से पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इस बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है. नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की मुसीबतें बढ़ करती हैं.
वहीं प्रशासन का कहना है कि डैम का पानी होशंगाबाद में आने के बाद जलस्तर 966 फिट तक पहुंचेगा. सभी राहत शिवरों को खोल दिया गया है और राहत के इंतजाम कर दिये गए हैं. दरअसल मंगलवार को बरगी डैम के कई गेट खोले गए थे. जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया था. वहीं शाम के वक्त तवा डैम के 13 गेटों को भी खोल दिया गया है. जिससे करीब 2 लाख से ज्यादा क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में पहुंच रहा है, जिसके बाद नर्मदा का जलस्तर बढ़ना तय है.