ETV Bharat / state

रणदीप हुड्डा ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में की जंगल सफारी, सोशल मीडिया पर लिखा 'My First Tiger Hunt' - सतपुड़ा टाइगर रिजर्व लेटेस्ट न्यूज

फिल्म एक्टर रणदीप हुड्‌डा (Film Actor Randeep Hooda) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के बोरी अभयारण्य पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर के सामने बाघ शिकार के लिए दौड़ता हुआ नजर आया. रणदीप हुड्‌डा के साथ आए वाइल्ड लाइफ सरोज लोधी ने कैमरे में कैद किया. शिकार के लिए दौड़ते वीडियो रणदीप हुड्‌डा ने रविवार दोपहर सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए.

Randeep Hooda reached Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे रणदीप हुड्डा
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 6:04 PM IST

होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) की खूबसूरती फिल्मी सितरों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. जाने माने फिल्मी सितारे रणदीप हुड्डा (Film Actor Randeep Hooda) तीन दिन की सफारी का आनंद लेने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पहुंचे थे. उन्होंने यहां की खूबसूरती और टाइगर के वीडियो को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक बाघ बायसन के पीछे दौड़ लगाता नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए रणदीप ने कहा कि, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जैसा खूबसूरत पार्क देश में नहीं होगा.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे रणदीप हुड्डा

रणदीप की पोस्ट को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने किया शेयर

रणदीप हुडडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट 'My First Tiger Hunt' को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फेसबुक पेज से भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि रणदीप तीन दिनों तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रुके. उन्होंने यहां बहुत से जानवरों को देखा है. कई टाइगर देखें है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश फारेस्ट डिपार्टमेंट बधाई का पात्र है, उन्होंने बहुत बेहतरीन कार्य किया है. रणदीप ने लोगों को यहां आने का आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा कि किस्मत ने मुझे यहां लाया है, मैं चाहूंगा इसी पार्क में आऊं किसी दूसरे पार्क में नहीं जाऊ.

भाई के साथ आए रणदीप हुड्डा

एक्टर रणदीप हुड्डा बोरी अभयारण्य के पास स्थित बोरी सफारी लॉज में रुके थे. उनके साथ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सरोज लोधी भी थे. तीनों दिन रणदीप हुड्‌डा ने बोरी और चूरना रेंज में जंगल सफारी की. सफारी के दौरान उन्हें एक टाइगर बाइसन के पीछे शिकार के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिया. रविवार को उन्होंने अपने एफबी पेज वीडियो शेयर किया.

बाघों की मस्ती देखना है तो जल्दी कीजिए, पेंच नेशनल पार्क की फुल होने लगी है बुकिंग

3 दिन जंगल सफारी का लिया आनंद

एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि, फिल्म एक्टर रणदीप हुड्‌डा 3 दिन के लिए एसटीआर घूमने आए थे. बोरी सफारी लॉज में ठहरे. उनके साथ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सरोज लोदी भी थे. उन्होंने 3 दिन जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. जंगल सफारी के दौरान उनके साथ चूरना रेंजर विनोद वर्मा, अनिश धन्यवाद और फॉरेस्ट का स्टाफ मौजूद रहा.

होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) की खूबसूरती फिल्मी सितरों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. जाने माने फिल्मी सितारे रणदीप हुड्डा (Film Actor Randeep Hooda) तीन दिन की सफारी का आनंद लेने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पहुंचे थे. उन्होंने यहां की खूबसूरती और टाइगर के वीडियो को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक बाघ बायसन के पीछे दौड़ लगाता नजर आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए रणदीप ने कहा कि, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जैसा खूबसूरत पार्क देश में नहीं होगा.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे रणदीप हुड्डा

रणदीप की पोस्ट को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने किया शेयर

रणदीप हुडडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट 'My First Tiger Hunt' को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फेसबुक पेज से भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि रणदीप तीन दिनों तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रुके. उन्होंने यहां बहुत से जानवरों को देखा है. कई टाइगर देखें है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश फारेस्ट डिपार्टमेंट बधाई का पात्र है, उन्होंने बहुत बेहतरीन कार्य किया है. रणदीप ने लोगों को यहां आने का आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा कि किस्मत ने मुझे यहां लाया है, मैं चाहूंगा इसी पार्क में आऊं किसी दूसरे पार्क में नहीं जाऊ.

भाई के साथ आए रणदीप हुड्डा

एक्टर रणदीप हुड्डा बोरी अभयारण्य के पास स्थित बोरी सफारी लॉज में रुके थे. उनके साथ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सरोज लोधी भी थे. तीनों दिन रणदीप हुड्‌डा ने बोरी और चूरना रेंज में जंगल सफारी की. सफारी के दौरान उन्हें एक टाइगर बाइसन के पीछे शिकार के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिया. रविवार को उन्होंने अपने एफबी पेज वीडियो शेयर किया.

बाघों की मस्ती देखना है तो जल्दी कीजिए, पेंच नेशनल पार्क की फुल होने लगी है बुकिंग

3 दिन जंगल सफारी का लिया आनंद

एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि, फिल्म एक्टर रणदीप हुड्‌डा 3 दिन के लिए एसटीआर घूमने आए थे. बोरी सफारी लॉज में ठहरे. उनके साथ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सरोज लोदी भी थे. उन्होंने 3 दिन जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. जंगल सफारी के दौरान उनके साथ चूरना रेंजर विनोद वर्मा, अनिश धन्यवाद और फॉरेस्ट का स्टाफ मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.