होशंगाबाद। लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में रेत परिवहन की अनुमति मिलते ही बड़ी मात्रा में रेत का परिवहन शुरू हो गया है. वहीं प्रशासन ने भी चैक प्वाइंट पर लगाकर रेत डंपरों की चेकिंग शुरू कर दी है, इस कार्रवाई में कई डंपर बिना रॉयल्टी के साथ ओवरलोड मिले, जिन पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 डंपरों को जब्त किया है.
प्रशासन ने होशंगाबाद के तीन अलग-अलग क्षेत्र भोपाल तिराहा, नसीराबाद पुल सहित डोलरिया में चेक प्वाइंट लगाए हैं, जहां से चैकिंग में 6 डंपर बिना रायल्टी दिए गुजर रहे थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया गया है. प्रशासन ने सभी डंपरों को पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि एक डंपर चालक फर्जी नंबर प्लेट के सहारे रेत चोरी कर रहा था, जोकि पूछताछ के दौरान मौके से फरार हो गया.
दरअसल बारिश से पहले रेत पर एनजीटी द्वारा रोक और बीते 70 दिनों से लगे लॉक डाउन के चलते रेत के परिवहन पर प्रतिबंध लगा था, जिसके चलते रेत का परिवहन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में रेत की ईटीपी खुलते ही रेत का तेजी से परिवहन होने लगा है. जिसका अवैध कारोबारी भी फायदा उठा रहे हैं. होशंगाबाद एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया कि सुबह से 250 से अधिक डंपरों की चेकिंग की गई है. वहीं अवैध रूप से चल रहे ट्रकों पर करवाई कर जुर्माना लगाया जा रहा है.