होशंगाबाद। रक्षाबंधन के त्योहार के चलते पूरे प्रदेश में खाद्य दुकानों पर मिलावट खोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. होशंगाबाद में भी बुधवार की सुबह से ही नवागत एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने शहर की कई प्रतिष्ठित होटल और गोदामों पर छापामार कार्रवाई की.
चेकिंग के दौरान एसडीएम को सतरस्ते स्थित जूस सेंटर के गोदाम में इल्ली लगे फलों की क्रेट सहित एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स रखी हुई मिली, जिसे देख कर एसडीएम ने नाराजगी जताई साथ ही होटलों में रखे रात का गुथे हुआ आटे को भी फिकवाया दिया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर भी सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल इन दुकानों पर पहले भी छापामार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन खाद्य विभाग द्वारा केवल कागजी कार्रवाई कर मामला रफा- दफा कर दिया गया. एसडीएम की कार्रवाई में कई खुलासे सामने आए हैं. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार ललित सोनी, जिला खाद्य अधिकारी शिवराज पावक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.