होशंगाबाद। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में कार्रवाई कर 7 दुकानें सील कर दी गईं. साथ ही 16 हाथठेले जब्त कर लिए गई. प्रशासनिक टीम के अधिकारियों का कहना है कि हाथठेले वापस नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि इन लोगों को काफी वक्त दिया जा चुका है. अब जुर्माना नहीं बल्कि ठेले को ही जब्त कर लिया जायेगा. वहीं 7 दुकानों को सील कर दिया गया है.
कार्रवाई के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के साथ-साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, ट्रैफिक अमला प्रभारी एसआई नागेश वर्मा, नपा के राजस्व से विकास वाघमारे सहित अतिक्रमण विरोधी अमला शामिल रहा.
ये दुकानें हुई सील
राजहंस गैलरी, अजंता स्टोर, नाज होजयरी, मालवीय होजयरी, शीतला माता मंदिर सहित अन्य दुकानों को सील किया गया. अधिकारियों का कहना है कि कई बार मुहिम चली, लेकिन समझाइश के बाद भी कुछ नहीं हुआ. अभ समझाइश का दौर खत्म हो गया है. केवल कार्रवाई की जाएगी. अगर नहीं मानें, तो दुकान निरस्तीकरण की कार्रवाई भी होगी.
16 फलों के ठेले भी जब्त
प्रशासनिक टीम ने 16 हाथठेलों को जब्त किया है. नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि हाथठेलों को वापस नहीं किया जायेगा, क्योंकि इन को लगातार कई अवसर दिए गए.