होशंगाबाद। जहां एक ओर लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं इससे बचने के उपाय तलाश रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. ऐसा ही मामला इटारसी के सुदामा नगर से सामने आया है जहां लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान के कर्मचारी शराब की तस्करी कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
इस तस्करी में शामिल पांच लोग और एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस मामले में कांस्टेबल का नाम सामने आने के बाद एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, पुलिस को 4-5 दिन से लगातार शराब की तस्करी की जानकारी मिल रही थी, लाइसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान में लगी आबकारी विभाग की सील खोलकर शराब ठेकेदार के कर्मचारी ही शराब निकाल कर उसकी तस्करी कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भारी मात्रा में शराब जब्त की.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर पूरे जिले में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने 110 लीटर शराब जब्त की है जिसकी कीमत लगभग 81 हजार रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.