होशंगाबाद। जिले में आबकारी विभाग ने अवैध रुप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. विभाग को सूचना मिली थी कि दो लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने बुधवारा रोड पर नाकेबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवकों का नाम छत्रपाल राजवंशी और विवेक खरे बताया गया है. दोनों के पास से देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत तीन लाख रुपए से भी ज्यादा है.
आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है. आरोपियों को इटारसी कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. पुलिस ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में कार्रवाई जारी रहेगी.