होशंगाबाद। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के ठाकुर मोहल्ले की बताई जा रही है. पुलिस जब आरोपी युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तो युवक शादी की हो रही थी. पुलिस युवक आरोपी को उसकी शादी के मंडप से गिरफ्तार कर उसे थाने ले आई है.
सिवनी मालवा थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत की थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जब आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी युवक की शादी हो रही थी. पुलिस द्वारा आरोपी राहुल को तत्काल हिरासत में लिया गया है और हिरासत में लेने के बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो मामला सही पाया गया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.