होशंगाबाद। जिले में लाइन में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक शिव कुमार चौधरी ने इटारसी के समीपस्थ भट्टी ग्राम निवासी परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद लाइन में पदस्थ आरक्षक शिवकुमार चौधरी ने 7 जुलाई को भट्टी ग्राम निवासी 20 वर्षीय अमर मेहरा के घर में पहुंचकर, गाली गलौज कर वर्दी का रौब दिखाया. वहीं जब फरियादी ने इस बात का विरोध किया तो आरक्षक चौधरी ने उसके साथ और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की, साथ ही जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपमानित किया. मामले की शिकायत फरियादी ने पथरौटा थाने में की.
शिकायत के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया. वहीं मामला पथरौटा थाने का है लेकिन मामले की जांच नगर निरीक्षक आरएस चौहान ने की. वहीं सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए आरक्षक को आरोपियों के स्थान पर न रखते हुए उसे विवेचना कक्ष में बिठाया गया था.
इस मामले में टीआई रामस्नेह चौहान का कहना है कि जांच की जा रही है. लेकिन वह खुद जब तक मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी नहीं लेंगे, इसमें आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकती. पुलिस की वर्दी का रौब झाड़ने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.