ETV Bharat / state

वर्दी का रौब दिखाने वाले पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज - hoshangabad news

इटारसी में पुलिस लाइन में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हुए भट्टी गांव के एक ग्राामीण और उसके परिजनों के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

A case has been registered against the police constable who assaulted  young man and his family
वर्दी का रौब दिखाने वाले पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:04 PM IST

होशंगाबाद। जिले में लाइन में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक शिव कुमार चौधरी ने इटारसी के समीपस्थ भट्टी ग्राम निवासी परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद लाइन में पदस्थ आरक्षक शिवकुमार चौधरी ने 7 जुलाई को भट्टी ग्राम निवासी 20 वर्षीय अमर मेहरा के घर में पहुंचकर, गाली गलौज कर वर्दी का रौब दिखाया. वहीं जब फरियादी ने इस बात का विरोध किया तो आरक्षक चौधरी ने उसके साथ और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की, साथ ही जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपमानित किया. मामले की शिकायत फरियादी ने पथरौटा थाने में की.

शिकायत के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया. वहीं मामला पथरौटा थाने का है लेकिन मामले की जांच नगर निरीक्षक आरएस चौहान ने की. वहीं सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए आरक्षक को आरोपियों के स्थान पर न रखते हुए उसे विवेचना कक्ष में बिठाया गया था.

इस मामले में टीआई रामस्नेह चौहान का कहना है कि जांच की जा रही है. लेकिन वह खुद जब तक मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी नहीं लेंगे, इसमें आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकती. पुलिस की वर्दी का रौब झाड़ने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.

होशंगाबाद। जिले में लाइन में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक शिव कुमार चौधरी ने इटारसी के समीपस्थ भट्टी ग्राम निवासी परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद लाइन में पदस्थ आरक्षक शिवकुमार चौधरी ने 7 जुलाई को भट्टी ग्राम निवासी 20 वर्षीय अमर मेहरा के घर में पहुंचकर, गाली गलौज कर वर्दी का रौब दिखाया. वहीं जब फरियादी ने इस बात का विरोध किया तो आरक्षक चौधरी ने उसके साथ और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की, साथ ही जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपमानित किया. मामले की शिकायत फरियादी ने पथरौटा थाने में की.

शिकायत के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया. वहीं मामला पथरौटा थाने का है लेकिन मामले की जांच नगर निरीक्षक आरएस चौहान ने की. वहीं सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए आरक्षक को आरोपियों के स्थान पर न रखते हुए उसे विवेचना कक्ष में बिठाया गया था.

इस मामले में टीआई रामस्नेह चौहान का कहना है कि जांच की जा रही है. लेकिन वह खुद जब तक मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी नहीं लेंगे, इसमें आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकती. पुलिस की वर्दी का रौब झाड़ने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.