ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 61 दुकानें सील, 2 पर FIR

इटारसी में लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को छापेमारी कर पूरे कपड़ा बाजार को सील कर दिया गया. 61 दुकानों को आगामी एक सप्ताह के लिए दुकानें बंद कर दी, तो वहीं दो दुकानदारों फर FIR दर्ज की गई.

author img

By

Published : May 1, 2021, 2:19 PM IST

corona curfew
एफआईआर

होशंगाबाद। शुक्रवार को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने पूरा कपड़ा बाजार सील करने के आदेश दिए. नगर पालिका का अमला दुकानों को सील करने में जुटा है. पिछले करीब एक सप्ताह से कपड़ा बाजार के दुकानदार शटर के भीतर ग्राहकों को बैठाकर ग्राहकी कर रहे थे. कुछ आधा शटर गिराकर ग्राहकी में लगे थे. ऐसे में जब नगर पालिका का अमला जाता था तो ये शटर गिराकर भाग जाते थे और जब कर्मचारी चले जाते, तो ये वापस आकर दुकानदारी करने लगते थे. शिकायत मिलने पर आखिरकार एसडीएम एमएस रघुवंशी ने कहा कि कब तक इनके पीछे भागेंगे, और भी काम होते हैं. इस चौकीदारी से बेहतर है कि पूरी दुकानें सील कर दी जाएं.

corona curfew
एफआईआर

कंटेनमेंट एरिया में व्यापारियों ने खोली दुकानें, प्रशासन ने इलाके को किया सील

पूरा कपड़ा बाजार सील

जवाहर बाजार स्थित कपड़े की सभी लगभग 60 दुकानें सील कर दी गई हैं. इसके अलावा पटवा बाजार की 3 दुकानें भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सील कर दी हैं. ये कपड़ा व्यापारी दोनों ओर अपने मुखबिर खड़े करके रखते थे और जैसे ही नगर पालिका की टीम आती, ये मुखबिर दुकान के भीतर शटर गिराए व्यापारी को खबर कर देते थे. तत्काल दुकानदार ग्राहक के साथ बाहर आकर शटर गिराकर भाग जाते थे. यह सारा खेल कोरोना कर्फ्यू लागू होने के दिन से ही चल रहा था. एसडीएम के आदेश से यह सब अब एक सप्ताह के लिए खत्म हो गया है.

दो दुकानदारों पर एफआईआर

प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो दुकानदारों पर केस दर्ज किया है. दोनों ही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई उपनिरीक्षक विवेक यादव ने की है. मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी ड्रेसेस के पास बाजार में तरुण पिता आलमचंद्र मेघराज निवासी सिंधी कॉलोनी और यादव किराना नयायार्ड इटारसी के संचालक राकेश और मनीष यादव के केस दर्ज किया है.

होशंगाबाद। शुक्रवार को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने पूरा कपड़ा बाजार सील करने के आदेश दिए. नगर पालिका का अमला दुकानों को सील करने में जुटा है. पिछले करीब एक सप्ताह से कपड़ा बाजार के दुकानदार शटर के भीतर ग्राहकों को बैठाकर ग्राहकी कर रहे थे. कुछ आधा शटर गिराकर ग्राहकी में लगे थे. ऐसे में जब नगर पालिका का अमला जाता था तो ये शटर गिराकर भाग जाते थे और जब कर्मचारी चले जाते, तो ये वापस आकर दुकानदारी करने लगते थे. शिकायत मिलने पर आखिरकार एसडीएम एमएस रघुवंशी ने कहा कि कब तक इनके पीछे भागेंगे, और भी काम होते हैं. इस चौकीदारी से बेहतर है कि पूरी दुकानें सील कर दी जाएं.

corona curfew
एफआईआर

कंटेनमेंट एरिया में व्यापारियों ने खोली दुकानें, प्रशासन ने इलाके को किया सील

पूरा कपड़ा बाजार सील

जवाहर बाजार स्थित कपड़े की सभी लगभग 60 दुकानें सील कर दी गई हैं. इसके अलावा पटवा बाजार की 3 दुकानें भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सील कर दी हैं. ये कपड़ा व्यापारी दोनों ओर अपने मुखबिर खड़े करके रखते थे और जैसे ही नगर पालिका की टीम आती, ये मुखबिर दुकान के भीतर शटर गिराए व्यापारी को खबर कर देते थे. तत्काल दुकानदार ग्राहक के साथ बाहर आकर शटर गिराकर भाग जाते थे. यह सारा खेल कोरोना कर्फ्यू लागू होने के दिन से ही चल रहा था. एसडीएम के आदेश से यह सब अब एक सप्ताह के लिए खत्म हो गया है.

दो दुकानदारों पर एफआईआर

प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो दुकानदारों पर केस दर्ज किया है. दोनों ही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई उपनिरीक्षक विवेक यादव ने की है. मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी ड्रेसेस के पास बाजार में तरुण पिता आलमचंद्र मेघराज निवासी सिंधी कॉलोनी और यादव किराना नयायार्ड इटारसी के संचालक राकेश और मनीष यादव के केस दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.