होशंगाबाद। मध्यप्रदेश शासन के विशेष प्रयासों से कोरोना संक्रमण काल में लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लाने का सिलसिला जारी है. इसी अनुक्रम में 24 मई को दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रदेश के 400 प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे. पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद सहित प्रदेश के 21 जिलों के 393 प्रवासी श्रमिक बेंगलुरू कर्नाटक से और दूसरी ट्रेन से तीन जिलों के 7 प्रवासी श्रमिक मजदूरों को लेकर इटारसी स्टेशन पहुंचे.
![400 migrant workers reached Itarsi by labor special train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-03train-pkg-mpc10061_24052020195354_2405f_1590330234_249.jpg)
रेलवे स्टेशन इटारसी में श्रमिकों का हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन के पैकेट, नाश्ता, पेयजल और अन्य सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई.
![400 migrant workers reached Itarsi by labor special train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-hos-03train-pkg-mpc10061_24052020195354_2405f_1590330234_800.jpg)
इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को विशेष बस से उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया गया. घर वापस लौट रहे श्रमिकों ने उनकी सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं और घर जाने की खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया.