होशंगाबाद। होशंगाबाद में बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्षद सहित 40 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट मे पेश किया जाएगा. पुलिस की गिरफ्तारी के समय सभी आरोपियों समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
कांग्रेस प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने आरोप लगाया कि, 'बाढ़ में सबसे अधिक संजय नगर में नुकसान हुआ, जिसका मुआवजे नहीं मिला, न ही कोई राहत मिली. क्योकि बीजेपी नेता डॉ सीताशरण शर्मा ने प्रशासन को रोक दिया था. इसी का विरोध किया गया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं, साथ ही इसे राजनीतिक दवाब में की गई कार्रवाई करार दिया है.
क्या है मामला ?
कांग्रेस नेता लोकेश गोगले सहित अन्य नेताओं पर आरोप है कि, 8 जून 2019 को कांग्रेस सरकार के समय लगातार बिजली कटौती के बाद विरोध करने पहुंचे थे, जहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ हाथापाई कर मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत जूनियर इंजीनियर ने थाने में की थी. कांग्रेस नेता लोकेश गोगले के अलावा 40 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.