होशंगाबाद। लोकायुक्त की टीम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनेजर के भोपाल और हरदा सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापामारा है. वहीं लोकयुक्त के 2 अधिकारी जांच के लिए होशंगाबाद की बानपुरा ब्रांच भी पहुंचे. आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है.
फिलहाल जब्ती के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कई अमह दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिसका खुलासा लोकायुक्त की टीम जल्द ही कर सकती है.
बता दें कि मैनेजर एस सी सिटोके पिछले अप्रैल 2017 से बानपुरा ब्रांच में पदस्थ हुए थे. जिसके बाद लगातार टिमरनी से बानपुरा अपडाउन करते थे. एस सी सिटोके के ऊपर पहले भी वित्तिय अनियमित का आरोप लग चुके हैं. 2013 में लिमिट से अधिक पैसे जारी किया था. विभागीय जांच के बाद 2016 में इनके दो प्रमोशन रोके गये थे. वहीं लोकायुक्त विभाग ने जिला सहकारी बैंक होशंगाबाद से भी जानकारी मांगी थी. जांच में हरदा के टिमरनी और भोपाल में दो बंगले बताए जा रहे है.