होशंगाबाद। अगर कोरोना वायरस का प्रकोप देश भर में नहीं होता तो आज से यानि 14 अप्रैल से मांगलिक कार्ये जैसे शादी विवाह की इटारसी में धूम होती. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में आज से 29 मई तक चलने वाली करीब 150 से अधिक शादियां टल गईं हैं.
एक अनुमान के मुताबिक आने वाले डेढ़ महीने में सराफा, बर्तन, किराना, मिठाई कारीगर, रिसॉर्ट, बरातघर, बैंडबाजा वाले और पंडितों का करोड़ों का नुकसान हो गया हैं. लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों का रोजगार छिन गया.
मुश्किल से जूझ रहे शादी से जुड़े कारोबार
बारात घरों में अप्रैल और मई में होने वाली शादियों की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. बारातघर मलिक, हलवाई-कैटर्स, सराफा कारोबारी, किराना दुकान, पंडित, बैंड बाजे वाले, घोड़ी और लाइट कारोबारी मायूस हैं. अब इन लोगों को अपनी पुरानी जमा पूंजी से घर चलाने की नौबत आ गई है, जिनके पास जमा पूंजी नहीं है, उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. शादियों में काम करने वाले मजदूरों की हालत और भी अधिक खराब हो रही है.
कई महीने पहले से हुई बुकिंग कैंसिल
इनका कहना हैं कि शादी पार्टी का सीजन था, कई महीने पहले से बुकिंग हो चुकी थी अभी अप्रैल-मई की बुकिंग कैंसिल हुई है, आगे भी कैंसिल होने की संभावना है. सारा कारोबार चौपट हो गया है. रोहित बवेजा, रिजॉर्ट संचालक शहर में 35-40 बैंड, ढोल और ऐसे ही वाद्ययंत्रों की पार्टियां हैं. एक बैंड पार्टी में सब मिलाकर करीब 40 सदस्य होते हैं. बड़े बैंड संचालकों ने काफी पहले से बैंड बुक कर लिए थे. अब ज्यादतर बुकिंग कैंसिल हैं. कलाकारों और लेबर को घर बैठे भुगतान करना पड़ रहा है. हमारे यहां काम करने वाले सभी बेरोजगार हो गए है. करीब 40 लोगों को हमें जेब से भुगतान करना पड़ रहा है.