होशंगाबाद। इटारसी शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. आज इटारसी में 14 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. न्यास कॉलोनी से 6 , 1 गरीबी लाइन, 1 न्यूयार्ड, 3 चयन कॉलोनी, 1 गांधीनगर, 1 मालवीयगंज और एक मरीज तालाब मोहल्ला से सामने आया है.
शहर में कोरोना को लेकर लोगों में कोई भी खौफ नहीं है. लोग बेखौफ होकर शहर बाजार सहित अन्य जगहों पर बेवजह घूम रहे हैं. साथ ही लोगों में जरा भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. अधिक युवा वर्ग बिना मास्क के शहर की भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बे रोकटोक घूम रहे हैं. इससे और भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.
शासन के नियमों की जमकर धज्जियां शहर में उडाई जा रही हैं. दुकान पर भी बिना मास्क आये गाहकों को सभी सामग्रियों का लेनदेन कर रहे हैं. अगर कोई इसके लिए रोकता और टोकता तो ये तरह तरह का बहाना बनाने लगते हैं.
नगर प्रशासन को चाहिए ऐसे दुकानदार और ग्राहकों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई भी करे. जिससे नागरिकों में कोरोना को लेकर जन जागरूकता बढ़ सके.