होशंगाबाद । जिले के नवीन शिक्षक संवर्ग के 137 शिक्षक पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान हैं. शिक्षकों का वेतन आईएफएमएस पर निर्धारित प्रविष्टि ना होने के कारण नहीं मिल पा रहा है.जिस कारण संबंधित शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
कई बार शिक्षकों द्वारा विभाग के अधिकारियों को इस तकनीकी समस्या की परेशानियों के बारे में बताया गया. लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं दिया गया. मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक विनोद केरकेट्टा और जिला अध्यक्ष डॉ विनीत साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ विनीत साहू ने बताया कि विगत तीन माह से जिले के 13 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 29 मध्यमिक शिक्षक और 95 प्राथमिक शिक्षक का वेतन आईएफएमएस पर निर्धारित प्रविष्टि ना होने के कारण नहीं हो पा रहा है. इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की गई है. इस दौरान जिला संयोजक विनोद केरकेट्टा, सचिव आरआर तिर्की, कोषध्यक्ष संतोष ठाकुर, सलवंत सिंग राजपूत एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.