होशंगाबाद। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज 22 मरीज मिले हैं. इस तरह अब तक कुल 90 मरीज सामने आए हैं. जिनमें से चार की मौत हो चुकी है. जिसके चलते कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कनमेन्ट क्षेत्र में सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिले के कंटेनमेंट जोन में नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एसडीएम को आदेश दिए हैं कि कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया जाए.
वहीं इन क्षेत्रों को सैनेटाइज करने के लिए हाइपोक्लोराइट साल्यूशन का नियमित छिड़काव किया जाए. इसके अलावा कलेक्टर ने संक्रमण से बचाव के लिए आयुष औषधियों व काढ़ा का वितरण किये जाने के निर्देश दिए. जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके.
जिले में अब तक कोरोना के कुल 90 मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 39 स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं अभी कोरोना के 48 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा जिले में 16 इटारसी मे 12, होशंगाबाद 3 और पिपरिया में कंटनमेंट जोन बनाए गए हैं.