होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने इटारसी के सरकारी अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. कल पॉजिटिव पाए गए 4 मरीजों के इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है, वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव पाए गए प्रकरणों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर इटारसी नगर में तीन कंटेनमेंट जोन स्थापित किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने तीन कंटेनमेंट जोन में देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला और हाजी मंजिल चिन्हित किए हैं. इन क्षेत्रों पर सतत निगरानी रखी जाएगी वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार घर घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही है. जिले में अब तक कुल 19024 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, इसके अलावा आज 18986 परिवार होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.