ETV Bharat / state

काली माचक नदी में बहे युवक का मिला शव, SDRF कर रही थी सर्चिंग - young man Dead body found in Machan River

बीते रोज हरदा की काली मचान नदी में मछली पकड़ने गए युवक के बह जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर शव को बरामद कर लिया है.

young man Dead body found who had swept Machan River in harda
काली माचक नदी में बहे युवक का मिला शव
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:05 PM IST

हरदा। बीते रोज छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे कालीमाचक नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक नदी में अचानक तेज पानी आने के दौरान बह गया था. नदी में बहे युवक का शव घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर ग्राम डेडगांव के पास गहरे पानी से बरामद किया गया है. एसडीआरएफ के जवानों को चौबीस घंटे की सर्चिंग के बाद ये कामयाबी मिली है.

काली माचक नदी में बहे युवक का मिला शव

पुलिस घटना के बाद से ही युवक की तलाश कर रही थी. इस मामले को लेकर छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि चारुवा गांव की काली माचक नदी में जूनापानी गांव का रहने वाला अमर सिंह नाम का युवक मछली पकड़ने के लिए नदी के बीच खड़ा था, इस दौरान अचानक तेज पानी आ गया, इस दौरान उसे लोगों ने बाहर आने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन हड़बड़ाहट के चलते वो नदी में कूद गया था.

होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी के नेतृत्व में घटना के बाद से ही एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों नदी में उसे ढूंढने के प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद ग्राम डेडगांव के पास रेस्क्यू टीम के जवानों ने नदी के गहरे पानी के बीच फंसे शव को खोज निकालने में सफलता प्राप्त की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया भेज दिया गया है.

हरदा। बीते रोज छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे कालीमाचक नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक नदी में अचानक तेज पानी आने के दौरान बह गया था. नदी में बहे युवक का शव घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर ग्राम डेडगांव के पास गहरे पानी से बरामद किया गया है. एसडीआरएफ के जवानों को चौबीस घंटे की सर्चिंग के बाद ये कामयाबी मिली है.

काली माचक नदी में बहे युवक का मिला शव

पुलिस घटना के बाद से ही युवक की तलाश कर रही थी. इस मामले को लेकर छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि चारुवा गांव की काली माचक नदी में जूनापानी गांव का रहने वाला अमर सिंह नाम का युवक मछली पकड़ने के लिए नदी के बीच खड़ा था, इस दौरान अचानक तेज पानी आ गया, इस दौरान उसे लोगों ने बाहर आने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन हड़बड़ाहट के चलते वो नदी में कूद गया था.

होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी के नेतृत्व में घटना के बाद से ही एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों नदी में उसे ढूंढने के प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद ग्राम डेडगांव के पास रेस्क्यू टीम के जवानों ने नदी के गहरे पानी के बीच फंसे शव को खोज निकालने में सफलता प्राप्त की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.