हरदा। मुंबई से वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेन एलटीटी में एक गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारियों और आरपीएफ ने पीड़ित महिला को उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जच्चा ओर बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.
उत्तरप्रदेश के देवरिया के उसकाटोला गांव के ब्रजेश पत्नी शकुंतला देवी के साथ बनारस जा रही थे. इस दौरान गर्भवती महिला को सातवें माह में ही अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद ट्रेन के स्लीपर कोच एस 6 में ही अन्य यात्री महिलाओं ने चलती ट्रेन में ही प्रसव करा दिया. रेल्वे अधिकारियों को सूचना मिलने पर ट्रेन आने के पहले ही डॉक्टर को बुलाया गया था.
सुपर फास्ट ट्रेन को हरदा स्टेशन पर रोका गया. स्टेशन मास्टर और रेलवे पुलिस ने पीड़ित महिला को मदद कर जननी एक्सप्रेस से हरदा म.
सूचना मिलने पर रेलवे के डॉक्टर नवीन जैन, स्टेशन मास्टर राकेश कुमार पंवार, आरपीएफ के टीआई राजेश दुबे, प्रधान आरक्षक बदनसिंह मीना, जीआरपी के कैलाश यादव और लाडो अभियान से जुड़ी गीता पांडे ने महिला की मदद कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.