हरदा। गर्मी की शुरूआत के साथ ही जिले में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. लिहाजा शहर के कई वार्डों में लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. नगर पालिका की तरफ से फिलहाल 90 पानी के टैंकरों के जरिए पानी की समस्या को हल करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन बढ़ती गर्मी और पानी की कमी को देखते हुए नगर पालिका ने 130 टैंकरों से पानी की कमी से निपटने की तैयारी में है.
हरदा के विकास नगर, शकूर कॉलोनी, सुदामा नगर, पीलिया खाल, ब्रजधाम कॉलोनी सहित कई इलाकों में पानी की खासी परेशानी देखने को मिल रही है. वहीं नगर के छीपानेर रोड पर लगे स्वागत गेट के पास की तस्वीरें देखने लायक होती हैं. जहां पानी का टैंकर आते ही महिलाएं और बच्चे अपने सारे काम छोड़कर पानी के लिए बर्तन लेकर दौड़ पड़ते हैं.
रहवासियों का कहना है कि उन्हें पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. एक टैंकर से उनका गुजरा नहीं हो पाता है. यहां पानी का टैंकर आने के 5 से 10 मिनट के भीतर पूरा पानी खत्म हो जाता है. कई लोगों को तो अपने बर्तन के साथ खाली हाथ लौटना पड़ता है. जिसके चलते लोगों की मांग है कि उनके मोहल्ले में हर दिन दो टैंकर भेजना चाहिए.
नगर पालिका के सब-इंजीनियर श्रीकृष्ण बोहरे ने बताया कि उनके द्वारा आगामी गर्मी के मौसम में आने वाली पानी की कमी से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. फिलहाल 90 टैंकर प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में भेजे जा रहे हैं. वहीं आगामी दिनों में करीब 130 टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी पानी की कमी से लोगों को राहत दिलाई गई थी. इस साल भी पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जाएगा.